Surprise Me!

Mangala Gauri Vrat 2025: मंगला गौरी व्रत 2025 शुभ मुहूर्त | Mangala Gauri Vrat Shubh Muhurat

2025-07-14 12 Dailymotion

Mangala Gauri Vrat 2025: सावन का पवित्र महीना 11 जुलाई 2025 से शुरू हो रहा है, जो कि भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना के लिए सबसे शुभ माना जाता है। इस पूरे महीने में जहां सोमवार को शिवजी की विशेष पूजा और व्रत का महत्व होता है, वहीं मंगलवार को मंगला गौरी व्रत रखने की परंपरा है। यह व्रत विशेष रूप से स्त्रियों के लिए अत्यंत फलदायी माना गया है। विवाहित महिलाएं अपने परिवार की सुख-शांति, पति की लंबी उम्र और समृद्ध जीवन के लिए यह व्रत रखती हैं, जबकि अविवाहित कन्याएं उत्तम जीवनसाथी की प्राप्ति की कामना से यह उपवास करती हैं।

#MangalaGauriVrat2025, #SawanTuesdayVrat, #MangalaGauriPuja, #ShravanVrat, #HinduFestivals2025, #MangalaGauri2025, #ManglikPuja, #GauriMaaBhakti, #TeejVrat, #ShubhMuhurat2025, #MangalaGauriSignificance, #SawanMangal, #VrataVidhi, #HinduDharma, #SpiritualSawan

~HT.410~PR.115~ED.118~